Rajasthan News: हॉकी वाली सरपंच के नाम से मशहूर नीरू यादव और युवा पूर्व सरपंच छवि राजावत आज प्रसारित होने वाले शो कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीटपर नजर आएंगी।
बता दें कि नीरू यादव और छवि राजावत का एपिसोड रिकॉर्ड हो चुका है। केबीसी की टीम ने गांव में सरपंच के कार्यों की शूटिंग भी पूरी कर ली है। ऐसा मान जा रहा है कि नीरू यादव और छवि राजावत देश की संभवतः पहली महिला सरपंच हैं, जिन्हें बतौर सेलिब्रिटी इस शो में बुलाया गया है।
नीरू यादव का कहना है कि उन्होंने अमिताभ बच्चन से मिलकर ग्रामीण व महिलाओं की समस्याओं और उनके उत्थान को लेकर भी बातचीत की। बता दें कि नीरु यादव बुहाना पंचायत समिति के लांबी अहीर की सरपंच हैं। वहीं छवि राजावत टोंक जिले के सोढा की पूर्व सरपंच हैं।
नीरु यादव और छवि राजावत ने बॉलीवुड के महानायक से गांव की महिलाओं व लड़कियों की पीड़ा पर चर्चा की। अमिताभ बच्चन ने नीरु के हॉकी व बर्तन बैंक के नवाचार की खूब सराहना की।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- कटक : एससीबी अस्पताल में मरीज के रिश्तेदारों ने किया डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार
- सगे भाइयों की क्राइम स्टोरी: महंगे शौक ने बनाया चोर, फिर उन पैसों से पब में की अय्याशी
- प्रेमिका ने प्रेमी से पीछा छुड़ाने दिया धीमा जहर,अदालत ने 2 साल बाद सुनाई फांसी की सजा
- IPL 2025: ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने बनाया कप्तान, जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह
- CG CRIME : जीजा ने डंडे से पीट-पीटकर की साले की हत्या, मोटर गैरेज में काम करते थे दोनों