नई दिल्ली. जी-20 शिखर सम्मेलन से लौट रहे कनाडा के प्रधानमंत्री का विमान रविवार को दिल्ली के एयरफोर्स स्टेशन पालम से उड़ान नहीं भर सका. तकनीकी खराबी के चलते इस विमान को उड़ान भरने से रोक दिया गया. इसके चलते प्रधानमंत्री रविवार को वापस नहीं लौट सके. उन्हें रविवार को दिल्ली में ही रुकना पड़ा. सूत्रों की माने को सोमवार को वह वापस जा सकते हैं.
जानकारी के अनुसार दिल्ली के एयरफोर्स स्टेशन पालम पर कनाडा के प्रधानमंत्री का विमान खड़ा था. रविवार देर शाम प्रधानमंत्री सहित उनके साथ आए सभी अधिकारी एयरफोर्स स्टेशन पालम में पहुंच गए थे, लेकिन वहां पता चला कि विमान में कुछ तकनीकी दिक्कत आ रही है. इसके चलते विमान उड़ान नहीं भर सकता. इसके चलते कनाडा के प्रधानमंत्री सहित अधिकारियों को वापस होटल लौटना पड़ा. सोमवार को विमान के ठीक होने पर वह वापस जा सकते हैं. कनाडा दूतावास ने सुविधाओं को जारी रखने को लेकर विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा है.