वाराणसी. बड़ागांव थाना क्षेत्र के काजीपुर में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ लूट की घटना को बाइक सवार बदमाशों ने अंजाम दिया. घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद होने के बाद, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पीड़िता ने घटना की शिकायत हरहुआ चौकी की पुलिस से किया. मामला संज्ञान में आते पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. घटना को लेकर बताया जा रहा है, कि पीड़िता ब्यूटी पार्लर संचालिका अपने दुकान के बाहर बेटे के साथ खड़ी थी. इसी दौरान एक बाइक पर दो युवक आए और आपस में बातचीत किया, कुछ ही देर में अचानक एक युवक ब्यूटी पार्लर संचालिका मंजू के पास पहुंचा और पर्स छीन लिया. जब तक पीड़िता कुछ समझती तब तक बदमाश फिल्मी स्टाइल में बाइक से तेज रफ्तार में फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें – बसपा नेता हाजी बाबू हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
घटना के बाद कुछ दूर तक पीड़िता का बेटा बदमाशों के पीछे दौड़ा, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. पूरी घटना का वीडियो मार्बल की दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना को लेकर पीड़िता के पति ने बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहूआ चौकी पर शिकायत किया. पुलिस ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए अज्ञात बदमाशों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. वही घटना को लेकर पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है. पुलिस के अनुसार पीड़िता ने पर्स में एक मोबाइल फोन, एक अंगूठी और 500 रुपए नगद होने की बात कही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक