स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैदान में कांटे का मुकाबला देखने को मिलता है. हाईवोल्टेज मुकाबले में जुबानी जंग भी देखने को मिल जाती है. हालांकि, मैदान के बाहर दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच दोस्ती भी देखने को मिली है. मैच के बाद भारत-पाक के खिलाड़ी हंसी मजाक करते हुए भी नजर आए हैं. ऐसे में एक वीडियो सामने आया है, जब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने मैदान की रायवलरी भूलकर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज से मिले और उन्हें तोहफा भी दिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं.
दरअसल, शाहीन अफरीदी ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से मुलाकात कर पिता बनने की बधाई दी. इतना ही नहीं उन्होंने बुमराह के शहजादे के लिए तोहफा भी दिया. दरअसल, बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने बेटे अंगद को जन्म दिया है. जिसके चलते बुमराह ने नेपाल के खिलाफ मुकाबला भी नहीं खेला था. पिता बनने के बाद बुमराह वापस टीम के साथ जुड़ गए और पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरे.
शाहीन ने बुमराह को पिता बनने पर बधाई देते हुए कहा, ”भाई जी, बहुत-बहुत मुबारक हो. नए शहजादे के लिए यह छोटा सा तोहफा है. अल्लाह उसे हमेशा खुश रखे और वह नया बुमराह बने.” बुमराह ने शाहीन को इसके लिए शुक्रिया कहा. दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें