रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए फिरोजपुर डिवीजन की तरफ से प्रमुख रेलवे स्टेशनों के रिजर्वेशन सैंटर व करंट टिकट विंडो के बाहर एलईडी लगाई जा रही है, ताकि टिकट लेते समय यात्री पूरा डिटेल चैक कर सकें।
इस एलईडी पर करंट टिकट लेते समय यात्री किराया के अलावा तिथि, स्टेशन का नाम व अन्य विवरण देख सकेंगे, जबकि रिजर्वेशन काऊंटर के बाहर लगी एलईडी पर यात्री अपना नाम, पता, ट्रेन का नाम व नंबर, यात्रा की तारीख, किराया व अन्य विवरण देख सकेंगे।
अगर कोई गलती होगी तो वह इसे तुरंत ठीक करवा सकेंगे। कई बार टिकट बनाते समय कोई गलती होने से बाद में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
फिरोजपुर रेलवे डिवीजन की तरफ से फिलहाल लुधियाना रेलवे स्टेशन, जम्मू, अमृतसर , पठानकोट कैंट व सिटी पर एलईडी लगा दी गई है। लुधियाना रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन सैंटर व करंट विडों दोनों पर 5-5 एलईडी लगाई गई हैं, जैसे ही र्क्लक बाबू टिकट रिजर्व करते समय यात्री के विवरण भरेगें वो सभी यात्री को बाहर एलईडी की स्क्रीन पर दिखाए देंगे और ऐसा ही करंट टिकट खरीदते समय होगा।
अधिकारियों का कहना है कि इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी और टिकट में किसी भी तरह की गलती नहीं होगी और यात्रियों को ट्रेन में उपलब्ध सीटों के बारे में भी पता चल सकेगा। सभी स्टेशनों पर यह सुविधा चालू कर दी गई है। अभी लुधियाना रेलवे स्टेशन पर सभी विंडो के बाहर एलईडी लगा दी गई है। सीएमआई सहदेव कुमार का कहना है कि इन्हें जल्द ही चालू कर दिया जाएगा। इसका ठेका प्राइवेट कंपनी के पास है। इसको लेकर नेटवर्किग का काम किया जा रहा है।
- CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में साइक्लोन के असर से दो दिन बाद बदलेगा मौसम
- MP Cold Weather Alert: प्रदेश में बढ़ा ठंड का असर, 6 शहरों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से पहुंचा नीचे
- Bihar News: सरकारी जमीन, मकान और संपत्ति पर कब्जा अब नहीं होगा आसान, सदन में संशोधन विधेयक पारित
- नायक नहीं, खलनायक हूं मैं…पिस्टल लहराकर हवाबाजी करना युवक को पड़ा भारी, VIDEO वायरल होते ही पहुंचा हवालात
- इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर नया एटीसी टॉवर बनकर तैयार, जनवरी से होगा शुरू, जानिए इसकी खासियत