रायपुर. धान खरीदी पर छत्तीसगढ़ में सियासत गरमाई हुई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर धान खरीदी में अड़ंगा लगाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, केन्द्र सरकार ने धान खरीदी में बायोमेट्रिक प्रणाली को अनिवार्य कर दिया है. ये भी कहा है कि जिस राज्य में भी बायोमेट्रिक व्यवस्था नहीं की जाती तब उस स्थिति में वहां से चावल नहीं खरीदा जाएगा. इसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अव्यवहारिक बताया है.

सीएम भूपेश बघेल ने कहा, केंद्र सरकार को छत्तीसगढ़ की भौगोलिक परिस्थितियों का ध्यान रखना चाहिए. हमने केंद्र सरकार को इस संबंध में पत्र लिखा है. केंद्र सरकार ने केंद्रीय पुल में चावल की लिमिट भी घटा दी है. पहले 86 लाख किया अब 61 लाख मीट्रिक टन कर दिया है. केंद्र और भाजपा सरकार किसान विरोधी है, यह स्पष्ट दिख रहा है.