दीपक कौरव, नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले की करेली जनपद पंचायत के सब इंजीनियर नियाज अंसारी के खिलाफ सरपंचों ने मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को सरपंचों ने जनपद पंचायत के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और सब इंजीनियर को हटाने की मांग की। साथ ही ना हटाने पर सामूहिक इस्तीफा देने की चेतावनी दी।

सरपंचों का आरोप है कि करेली जनपद में पदस्थ उपयंत्री नियाज अंसारी से बेवजह परेशान करते हैं। पंचायत के अंतर्गत होने वाले कामों में बाधा पहुंचाते हैं। सरपंचों ने कहा कि वो कामों की तकनीकी स्वीकृति नहीं देते हैं, जिससे काम नहीं हो पा रहे हैं और कार्य नहीं होने से ग्रामीणों को रोजगार भी नहीं मिल रहा है।

मेडिकल कॉलेज में पति-पत्नी के साथ मारपीट: डॉक्टर और गार्ड पर आरोप, बेटी का इलाज कराने गए थे दंपति

दो दिन का दिया अल्टीमेटम

सरपंचों ने उपयंत्री नियाज़ अंसारी को हटाने की मांग की है। 64 पंचायत के सरपंचों ने दो दिन का अल्टीमेटाम देते हुए कहा कि अगर दो दिन में नहीं हटाया गया तो वो सामूहिक इस्तीफा देंगे। अब देखना होगा कि मामले में प्रशासन आगे क्या एक्शन लेता है।

मुंबई के श्रद्धालु ने महाकाल मंदिर को दिया 51 लाख का दान, बिल्डर गोपाल द्विवेदी ने चेक CM शिवराज को किए भेंट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus