Asia Cup 2023 : भारत ने एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को 228 रनों से हराया. यह वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत है. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 356 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन ही बना सकी. हालांकि, पाकिस्तान के 8 विकेट ही गिरे, उसके दो खिलाड़ी चोटिल थे. इस वजह से उन्हें ऑलआउट दिया गया. भारत के लिए गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 25 रन देकर पांच विकेट लिए.
इस मुकाबले में भारत की ओर से विराट कोहली ने नाबाद 122 रनों की पारी खेली. वहीं केएल राहुल ने लंबे समय बाद वापसी करते हुए 111 रनों की नाबाद पारी खेली. भारत के लिए पारी की शुरुआत करने आए कप्तान रोहित और शुभमन गिल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. कप्तान रोहित ने 56 और शुभमन गिल ने 58 रनों की पारी खेली. उसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को आड़े हाथ लेते हुए जमकर चौके- छक्के बरसाए.
कोहली और राहुल ने की 233 रनों की साझेदारी
कोहली और केएल राहुल ने 233 रनों की साझेदारी की. कोहली ने मात्र 94 गेंदों में 122 रनों की पारी खेली. वहीं केएल राहुल ने 106 गेंदों पर 111 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी करते हुए शाहीन अफरीदी और शदाब खान को 1-1 विकेट मिला. इसके अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट लेने में कामयाब नहीं रहा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक