नई दिल्ली. जी-20 की सुरक्षा में दिन-रात ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को अब मिलेगा दो दिन का आराम (अवकाश) मिलेगा. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सुरक्षा में पूरी तरह से मुस्तैद इन पुलिस कर्मियों को अब रोटेशन के आधार पर अगले 10 दिन 48 घंटे का आराम मिलेगा.
दरअसल, विदेशी मेहमानों की सुरक्षा को लेकर खुफिया अलर्ट के मद्देनजर पिछले कई दिनों से न सिर्फ दिन रात ब्रीफिंग, बल्कि रिहर्सल और इसके बाद ड्यूटी करने के दौरान हुई थकान को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस कमिशनर संजय अरोड़ा ने यह आदेश जारी किया है. दिल्ली पुलिस की पीआरओ सुमन नलवा ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मियों को इस सुविधा का लाभ देने के लिए आदेश जारी किया गया है.
सम्मेलन के दौरान सुरक्षा के लिए तैनात किए गए लगभग आधे से अधिक कर्मियों को पहले तो किसी भी स्थिति से निपटने के लिए ट्रेनिंग दी गई. फिर महीनों से इसकी योजना के मुताबिक इन्हें तैयार किया गया और फिर कठिन ड्यूटी पर तैनात भी कर दिया गया.