नितिन नामदेव, रायपुर। बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को लेकर कांग्रेस ने सवाल किया है. कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने पूछा कि आखिर परिवर्तन यात्रा निकालने से क्यों डर रहे हैं? क्या आपको कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा को सुरक्षा नहीं देने का डर सता रहा है? केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह क्या पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह से सवाल पूछेंगे कि उन्होंने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा को सुरक्षा क्यों नहीं दी?
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा हमारे परिवर्तन यात्रा की नकल कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि भाजपा किस बात का परिवर्तन चाहती है. हमारे नेताओं की हत्या की साजिश भाजपा ने रची थी. भाजपा को पहले इस बात का जवाब देना चाहिए.
कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची को लेकर सुशील आनंद ने कहा कि लगातार बैठकें हो रही हैं. 20 तारीख के बाद ही पहली सूची आने की संभावना है. वहीं पीएम मोदी के रायगढ़ दौरे को लेकर सुशील आनंद ने कहा कि पीएम जब आते हैं, छत्तीसगढ़ को कुछ देकर नहीं जाते, बल्कि वे राजनीतिक हितों की बात करते हैं. छत्तीसगढ़ की बात नहीं करते हैं.
कांग्रेस संचार प्रमुख ने आरोप लगाया कि धन खरीदी में मोदी सरकार अड़चने पैदा कर रही है. ये उनका किसान विरोधी चरित्र है. वे किस बात का बदला किसानो से ले रहे हैं. वहीं ट्रेनों के रद्द होने को लेकर कांग्रेस के आंदोलन पर सुशील आनंद ने कहा कि मोदी सरकार बिना बताए ट्रेन रद्द करती है. कांग्रेस 9 तारीख से लगातार आंदोलन कर रही है. रेलवे का निजीकरण किया जा रहा है. ट्रेनें रद्द की जा रही है, जिसके विरोध में 13 सितंबर को रेल रोको आंदोलन किया जाएगा.