जालंधर. जालंधर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू Lok Sabha member Sushil Kumar Rinku ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के समक्ष जालंधर में आई.ए.एस. व पी.सी.एस. परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक कोचिंग सैंटर खोलने की मांग रखी है।
मुख्यमंत्री को सौंपे मांग पत्र में सांसद रिंकू ने कहा कि यह सैंटर जालंधर जिले के लाखों युवाओं के लिए सपनों को साकार करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा, जिससे वह अपने शहर में रहकर ही यू.पी.एस.सी., पी.पी.एस.सी. व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान सांसद ने कहा कि उन्होंने युवाओं को आई.ए.एस. व पी.सी.एस. की परीक्षा की तैयारी करवाने के लिए राज्य के कोने-कोने में कोचिंग सैंटर खोलने का जो फैसला लिया है, वह युवाओं को सपनों को नई उड़ान देगा। रिंकू ने कहा कि पंजाब के युवाओं को सशक्त करके राज्य को पुन: रंगला पंजाब बनाने की दिशा में इस तरह के कोचिंग सैंटर खोलने का फैसला अब नए आयाम स्थापित करेगा।सांसद ने कहा कि जालंधर संसदीय क्षेत्र के लोगों ने आम आदमी पार्टी की सरकार में अपना विश्वास व्यक्त करते हुए पार्टी को भारी बहुमत से जिताया है, इसलिए इस तरह का एक सैंटर यहां भी खोला जाना चाहिए।
- दिल्ली में ED की टीम पर हमला, साइबर फ्रॉड से संबंधित मामले में जांच करने पहुंचे थे अधिकारी
- पति को छोड़ आशिक के साथ रह रही थी 5 बच्चों की मां, इस बात को लेकर जिद अड़ी तो प्रेमी ने कर दिया कत्ल
- बहुचर्चित नान घोटाला : पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा की अग्रिम जमानत याचिका पर आज हाई कोर्ट में सुनवाई
- Bihar News: चिराग पासवान ने की घायल युवक की मदद, एस्कॉर्ट वाहन से भेजा अस्पताल
- MP को मिलेगी Medical College की सौगात: खुलेंगे 5 नए कॉलेज, टॉप-10 में शामिल होगा मध्य प्रदेश, MBBS की बढ़ेगी सीटें