मिर्जापुर. उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश की वजह से लोग परेशान है. वहीं कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से मौत की भी खबरें आ रहीं हैं. मिर्जापुर जिले में सोमवार को हुई बारिश के दौरान कई क्षेत्रों में बिजली गिरी. बिजली की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग झुलस गए.

अदलहाट थाना क्षेत्र के धोबही गांव के सिवान में बिजली गिरने पर दो मजदूरों की मौत हो गई. दोनाें मजदूरों की पत्नियां भी झुलस गईं. उनका उपचार चल रहा है. कछवां थाना क्षेत्र के रामापुर गांव में बिजली की चपेट में आने से एक चरवाहे की मौत हो गई और और किशोर झुलस गया. जमालपुर थाना क्षेत्र के करजी गांव में बिजली की चपेट में आकर महिला झुलस गई. शेरवां चौकी क्षेत्र में भैंस की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें – UP News : योगी कैबिनेट में 19 में से 15 प्रस्तावों पर लगी मुहर, जानिए विस्तार से

अदलहाट थाना क्षेत्र के धोबहीं गांव निवासी साबू लाल (58) व उनकी पत्नी तेतरा देवी (55) गांव के ही सुनील कुमार बिंद (28) व उनकी पत्नी कल्लो देवी (25) गांव के बगल के सिवान में खेत में काम करने गए थे. सोमवार की शाम अचानक गरज तड़क के साथ बारिश होने लगी. सुनील और उनकी पत्नी बारिश से बचने के लिए एक आम के पेड़ के नीचे चले गए. साबू लाल और उनकी पत्नी सिवान से घर की ओर लौटने लगे. तभी बिजली गिरने से सभी चपेट में आ गए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक