पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. छुरा के निजी गर्ल्स छात्रावास में नाबालिग छात्राओं के साथ हुए छेड़छाड़ और दैहिक शोषण के मामले की जांच चल ही रही थी कि मंगलवार को गरियाबंद ब्लॉक के मरदाकला में एक और शिक्षक पर छात्राओं पर बुरी नजर रखने का मामला सामने आया है.
मरदाकला हाई स्कूल में पदस्थ प्राचार्य रवि प्रकाश अंगारे पर उसी संस्थान के छात्राओं ने बेड टच, छेड़खानी का आरोप लगाया है. इस पर आज हाई स्कूल के 20 से भी ज्यादा छात्राओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्राचार्य की लिखित शिकायत की है. जिसमें बताया गया है कि 8 सितम्बर को प्राचार्य द्वारा छात्राओं से छेड़खानी और बदतमीजी की है. आगे लिखा है कि इसके पहले भी कई छात्राएं प्राचार्य के इस करतूत की शिकार हो चुकी हैं.
शिकायत में ये भी कहा गया है कि विरोध करने पर टीसी देने की धमकी भी प्राचार्य द्वारा दिया गया. लगातार प्राचार्य के इस करतूत से छात्राएं मानसिक रूप से प्रताड़ित हैं. इस मामले को लेकर गांव की महिला सरपंच सावित्री बाई के साथ पालक और छात्राओं ने अपने ज्ञापन में बताया है कि प्राचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं किया गया और उसे बर्खास्त नहीं किया गया तो सप्ताह भर के बाद ताला बंदी कर प्रदर्शन किया जायेगा.
इस मामले में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी नवीन भगत ने तत्काल कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं आरोपित प्राचार्य ने का कहना है कि आरोप बेबुनियाद हैं. वो सभी जांच के लिए तैयार हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें