चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों घर के बाहर खड़ी कार में आग लगाने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि फरियादी और आरोपी दोनों दोस्त हैं और रुपए का लेनदेन को लेकर या घटना को अंजाम दिया गया है। मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के द्वारिकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले सिद्धार्थ चौहान के घर के बाहर खड़ी गाड़ी में युवक द्वारा ज्वालनशील प्रदार्थ डाल कर आग लगाने की घटना सामने आई थी। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर राजा यादव को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि राजा यादव ने अपने साथी प्रकाश के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था।
VIDEO: MLA आकाश विजयवर्गीय ने जन्मदिन पर लहराई तलवार, क्या होगी कार्रवाई?
दरअसल आरोपी राजा यादव द्वारा सिद्धार्थ चौहान को पांच हजार रुपए उधार दिए थे जो कि सिद्धार्थ यादव लौटा नहीं रहा था। इसी बात से आहत होकर राजा यादव ने अपने अन्य साथी के साथ मिलकर कर में आग लगाने की घटना को अंजाम दिया था। बताया जा रहा है कि आरोपी और फरियादी दोनों दोस्त हैं फिलहाल पुलिस ने शिकायत के अनुसार दोनों युवकों को पकड़ कर सलाखों के पीछे डाल दिया है, वहीं मामले की जांच में जुट गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक