Rajasthan News: जयपुर. राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में राजधानी को गंदगी, ट्रैफिक जाम और अतिक्रमण आदि से मुक्त करने के संबंध में किए जा रहे प्रयासों को लेकर एक्शन प्लान पेश किया है.

कोर्ट ने इसे रिकॉर्ड पर लेकर सुनवाई दो सप्ताह बाद करने को कहा है. एक्शन प्लान में राज्य सरकार ने बताया कि बीते वित्तीय वर्ष में जयपुर में गंदगी फैलाने वालों से 30 लाख 84 हजार रुपए कैरिंग चार्ज वसूला गया और रात में तेज वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव और शुभा मेहता की खंडपीठ ने राजधानी की विभिन्न समस्याओं को लेकर स्वप्रेरणा से दर्ज जनहित याचिका पर सोमवार को सुनवाई की.

इस मामले में राज्य सरकार ने एक्शन प्लान पेश कर कोर्ट को बताया है कि जयपुर पुलिस ने ट्रैफिक बाइक पर नाइट विजन लेजर स्पीड सिस्टम स्थापित किया है, जो देश में पहली बार हुआ है. इस नाइट हॉक से तेज गति से वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. शहर के 24 चौराहों को आदर्श चौराहा व 24 मार्गों को सुगम पथ के रूप में चयनित कर यातायात व्यवस्था को सुधारा जा रहा है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें