Rajasthan News: जयपुर. अब दूरस्थ इलाकों में भी तेज रफ्तार वाहन चलाने पर चालान कटेगा. दरअसल, यातायात पुलिस की तरह अब परिवहन विभाग भी हाईवे पर इंटरसेप्टर से निगरानी करेगा. परिवहन विभाग के पास अभी तक कोई इंटरसेप्टर नहीं है. विभाग अपने सामान्य उड़नदस्तों की मदद से कॉमर्शियल वाहनों के बकाया टैक्स, ओवरलोड आदि के ही चालान काट रहा है.
अब सड़क सुरक्षा संबंधी (तेज रफ्तार, सीट बेल्ट नहीं पहनने आदि) चालान भी काटे जाएंगे. हाईवे पर बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए इंटरसेप्टर लेने का निर्णय लिया गया है. इंटरसेप्टर रोड सेफ्टी फंड से दी जाएंगी. इसके लिए उच्च स्तर से अनुमति भी मिल गई है. प्रथम चरण में सभी 13 आरटीओ में एक-एक इंटरसेप्टर दी जाएगी.
इसके लिए करीब 3 करोड़ का बजट भी सड़क सुरक्षा कोष से दिया गया है. जल्द ही इंटरसेप्टर की खरीद की जाएगी. यदि यह प्रयोग सफल हुआ तो डीटीओ स्तर पर इंटरसेप्टर लगाई जाएंगी. ये इंटरसेप्टर केवल तेज रफ्तार व सीट बेल्ट वाले चालान ही बनाएंगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मिल्कीपुर विधानसभा के तीन SHO को हटाने की मांग, सपा प्रदेश अध्यक्ष पाल ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
- प्राइवेट कंपनी का कर्मचारी घूम-घूमकर खपा रहा था फेक करेंसी, सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस, जानिए कैसे फूटा भांडा?
- Pradosh Vrat: प्रदोष व्रत पर भगवान शिव को नटराज स्तुति अर्पित करने से ये सभी कार्य तुरंत पूरे हो जाते हैं…
- बिहार में पीठासीन अधिकारियों का 50वां सम्मेलन, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की तबीयत बिगड़ी, ICU में भर्ती
- RTO के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा मामलाः करीबियों के ठिकानों पर ED के छापे में मिले 9.17 लाख कैश, 9.9 किलो चांदी और डिजिटल डिवाइस