Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 41 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. यह खिताबी मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो में ही खेला जाएगा. भारतीय टीम ने अपने दूसरे सुपर-4 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 213 रन पर ऑलआउट हो गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 41.3 ओवर में 172 रन ही बना सकी. भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. रोहित और शुभमन गिल ने भारत को सटीक शुरूआत दी. हालांकि 80 के स्कोर पर शुभमन गिल 19 रन बनाकर आउट हो गए.। वहीं रोहित शर्मा 58 रनों पर आउट हो गए. इसके बाद विराट कोहली का विकेट भी जल्दी गिर गया. फिर केएल राहुल और ईशान किशन ने पारी संभाली. इसके बाद ईशान किशन और हार्दिक पंड्या भी जल्दी आउट हो गए. श्रीलंकाई स्पिनर्स भारत के बल्लेबाजों को टिककर नहीं खेलने दिया.
जब भारत ने 47 ओवर में 9 विकेट खोकर 197 रन बनाए थे, तभी बारिश की वजह से खेल रोकना पड़ गया. इसके बाद जब खेल शुरू हुआ तो भारतीय टीम 50 ओवरों में 213 रन ही बना पाई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका के शुरूआती विकेट जल्दी गिर गए. श्रीलंका ने 80 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए. इसके बाद 6ठां विकेट भी जल्दी गिर गया, लेकिन 7वें विकेट के लिए डिसिल्वा और वेललेज ने शानदार पार्टनरशिप करके भारत को मुश्किल में डाल दिया था. रविंद्र जडेजा ने डिसिल्वा को 41 रनों पर आउट करके कुछ राहत दिलाई. श्रीलंका की टीम 41.3 ओवर में 172 रन ही बना पाई.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक