बिग बॉस ott जीतने के बाद एल्विश यादव किसी बड़े स्टार से काम नहीं हैं. तगड़ी फैंसी फॉलोइंग वाले एल्विश इन दिनों अपने नए म्यूजिक एल्बम को लेकर चर्चा में है. उनका म्यूजिक एल्बम का टीजर रिलीज हो गया है जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. यह सॉन्ग ‘हम तो दीवाने’. हैं जिसमें वह बॉलीवुड की सबसे हॉट एक्ट्रेस में से एक उर्वशी रौतेला के साथ रोमांस करते नजर आने वाले हैं. गाना रिलीज होने से पहले ही इसके टीजर ने 2 मिलियन व्यूज पार कर लिए हैं.

गाने में एल्विश यादव बेहद आशिकाना मूड में नजर आ रहे हैं. वह उर्वशी के साथ रोमांस करते हुए दिखेंगे. टीजर में आप देख सकते हैं कि एल्विश मोबाइल में कुछ देखते हुए नजर आए हैं, इसके बाद एक्ट्रेस की एंट्री होती है. दोनों बेहद प्यार में डूबे हुए दिखाई दिए हैं. इस गाने को एक शानदार महल में शूट किया गया है जिसमें जबरदस्त पिक्चराइजेशन देखने को मिल रहा है. गाने के बोल और म्यूजिक ने सबको अपना दीवाना बना दिया है. Read More – भूलकर भी पर्स में न रखें ये चीजें, वरना हमेशा बनी रहेगी आर्थिक तंगी …

बिग बॉस के घर में सबको बनाए थे दीवाना

बिग बॉस के घर में एल्विश ने सभी को अपना दीवाना बना दिया था. वाइल्ड कार्ड के जरिए घर में आए हुए एल्विश कम समय में लोगों से अपना खास रिलेशन बना लिए और दमदारी के साथ गेम खेलने लगे. बिग बॉस में उन्हें जिताने के लिए उनके फैंस ने की जी जान लड़ा दिया. इसके लिए कई शहरों में जबरदस्त कैंपेनिंग भी की गई थी. Read More – Priyanka Chahar Choudhary ने देसी लुक के बाद लगाया ट्रेडिशनल का तड़का, वीडियो देख फैंस के छूटे पसीने …