डबल टैप मैजिक फीचर के साथ Apple Watch Series 9 हुई लॉन्च, जानिये क्या है कीमत

Apple Watch 9 में डबल टैप, न्यू हेल्थ ट्रैकिंग फीचर और एक्युरेसी शामिल है.

ऐपल वॉच 8 सीरीज की तुलना में लेटेस्ट वॉच ज्यादा बेहतर और एडवांस है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

बेहतर और एडवांस

Apple Watch 9 सीरीज में S9 चिप का इस्तेमाल किया, जो S8 चिपसेट की तुलना में फास्ट है.

S9 चिप

यूजर्स वॉच को यूज करके Siri से हेल्थ डेटा की डिमांड कर सकेंगे, जो इंग्लिश और मंडारिन में उपलब्ध है.

Siri हेल्थ डेटा

यूजर्स इंडेक्स फिंगर और अंगूठे को डबल टैप करके चुनिंदा फीचर्स कंट्रोल कर सकते हैं, जिसमें कॉल रिसीव करना है.

डबल टैप फीचर

Apple Watch Series 9 के दो वेरिएंट है, जिसमें एक 41mm और दूसरा 45mm साइज में आता है.

दो वेरिएंट

एस्थेटिक ऑप्शन, पिंक कलर में  एल्यूमिनियम मॉडल, स्टारलाइट, सिल्वर और मिडनाइट और प्रोडक्ट रेड में पेश किया है. गोल्ड में स्टेनलेस  स्टील वर्जन को भी पेश किया है.

कलर

यह स्मार्टवॉच रियल टाइम लॉन्गिट्यूड और लैटिट्यूड की जानकारी देती है. ग्लोबल मार्केट में यह फोन 22 सितंबर से उपलब्ध होंगी.

22 सितंबर ग्लोबल मार्केट उपलब्ध

Apple Watch Series 9  कीमत 41900 रुपये है,  Apple Watch SE की  कीमत 29,900 रुपये है.  Apple Watch Ultra 2 की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये है.

कीमत

WATCH NEW

Huawei Mate X5 का ये खास Feature, जो देता हैं Galaxy Z Fold5 को टक्कर…