कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में आज भी कुछ गांव मूलभूत सुविधा के लिए तरस रहे हैं। सेंकरा और सिरसा गांव में नोन नदी पर रपटा (सड़क) न होने के चलते अंतिम संस्कार के लिए शव यात्रा को बीच नदी से होकर श्मशान तक ले जाना पड़ता है। कांग्रेस ने भाजपा के विकास दावों पर तंज कसा है, तो वहीं बीजेपी ने कहा कि रपटा का निर्माण जल्द कराएंगे।
जिले में आज भी कुछ गांव मूलभूत सुविधा के लिए तरस रहे हैं। सेंकरा और सिरसा गांव में नोन नदी पर रपटा न होने के चलते बीच नदी से होकर श्मशान तक जाना पड़ता है। अंतिम संस्कार के लिए शव यात्रा को बीच नदी से लेकर जाना पड़ता है, बारिश के दौरान गांव के हालात बद से बदतर हो जाते हैं।
दो मासूम भाइयों की कुएं में डूबने से मौत: कल दोपहर से लापता थे दोनों बच्चे, परिजनों में पसरा मातम
कांग्रेस ने साधा निशाना
इन गांव की बदहाली को लेकर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा का कहना है कि भाजपा यात्राओं के जरिए विकास के दावे कर रही है, लेकिन जनता को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल रही है।
बीजेपी ने कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार
इधर सेंकरा और सिरसा गांव में रपटा ना बनने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। भाजपा के मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का कहना है कि डबरा के कांग्रेस विधायक सुरेश राजे जनता को मूलभूत सुविधाएं नहीं दे रहे हैं। विधायक सुरेश राजे सोए हुए हैं उन्हें जनता अब जगाएगी और विधायकी से मुक्त करेगी। हमारी सरकार वहां की समस्या को जल्द हल करेगी।
बरसात में जर्जर सड़क और बदहाल सीवर व्यवस्था
भारतीय जनता पार्टी के विकास के दावों के बीच कई गांवों से पिछड़ेपन की तस्वीरें भी आ रही है। ग्वालियर में बरसात के मौसम में जर्जर सड़क और बदहाल सीवर व्यवस्था ने शहर वासियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर की विधानसभा के सदाशिव नगर में बारिश के चकते जल भराव की तस्वीर बनने पर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया तो वहीं ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर भी मौके पर पहुंच गए।
इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। मंत्री तोमर ने उस क्षेत्र में खराब सीवर सिस्टम के लिए नगर निगम में काबिज कांग्रेस की नगर सरकार को दोषी बताया है। वहीं कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने इसलिए क्षेत्रीय विधायक प्रद्युमन तोमर को दोषी बताया है।
हालांकि आरोप प्रत्यारोप के बीच ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर मौके पर पहुंचे नगर निगम और प्रशासन के अधिकारियों ने मशीन के जरिए जल भराव वाले इलाके से पानी को मशीन के जरिए बाहर निकलवाया। तब कही जाकर लोगो ने राहत की सांस ली।
टीकमगढ़ में पानी में शव यात्रा ले जाने को मजबूर ग्रामीण
मुकेश सेन, टीकमगढ़। टीकमगढ़ जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत मामोन में विकास के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है। जहां गांव में मुक्तिधाम बनाया गया है उस तक पहुंचने के लिए अभी तक सड़क का निर्माण नहीं किया गया है और रास्ते में काफी पानी होने की वजह से लोगों को 4 फीट पानी में से हो कर गुजरना पड़ता है।
जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां ग्रामीण शव यात्रा को लेकर 4 फीट पानी में से होकर गुजर रहे हैं। वही ग्रामीणों ने कहना है कि यह समस्या कई वर्षों से बनी हुई है। जब से मुक्ति धाम बनाया गया है लेकिन न ही सरपंच सुन रहे न ही अधिकारी और उन्हें इस पानी में से गुजरना पड़ता है जहां डर बना रहता है कभी भी कोई भी बड़ा हादसा ना हो जाए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक