Asia Cup 2023: मौजूदा एशिया कप (Asia Cup 2023) में सुपर-4 राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं. इसमें दो मैच जीतकर भारत (Indian cricket team) ने महाद्वीपीय टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. हालांकि, दूसरे फाइनलिस्ट के लिए पाकिस्तान और श्रीलंका (PAK vs SL) दौड़ में बने हुए हैं. दोनों टीमें सुपर-4 राउंड में 1-1 मैच जीत चुके हैं, जबकि इतने ही मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ता है. दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान और श्रीलंका को भारत से पराजय झेलनी पड़ी थी. अब गुरुवार यानी 14 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाले मैच में दोनों टीमों की नजर जीत के साथ फाइनल में प्रवेश करने पर होगा.
बता दें कि, पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच ‘करो या मरो’ वाला यह मुकाबला आर. प्रेमदासा स्टेडियम (R. Premadasa Stadium) में खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में भारत के साथ दो-दो हाथ करेगी. फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान और श्रीलंका पहली बार आमने-सामने होंगे. पाकिस्तान की टीम अपने अंतिम एकादश में कई बदलाव कर सकती है. तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) और नसीम शाह (Naseem Shah) के चोटिल होने के बाद उनकी जगह शाहनवाज दहानी और जमान खान को टीम का हिस्सा बनाया गया है. मोहम्मद नवाज की भी टीम में वापसी हो सकती है.
दरअसल, मंगलवार को श्रीलंका की टीम को लगातार 13 वनडे मैच जीतने के बाद भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में वह अपनी टीम में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी. भारत के खिलाफ युवा ऑर्थोडॉक्स दुनिथ वेल्लालागे (Dunith Wellalage) ने गेंद और बल्ले से प्रभावी प्रदर्शन कर श्रीलंका के लिए उम्मीदें जगाई थी लेकिन उन्हें अपने साथी खिलाड़ियों से मदद नहीं मिली. पाकिस्तान के खिलाफ सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) को पाथुम निसांका (Pathum Nissanka) के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने होंगे. खराब फॉर्म में चल रहे टीम के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) को मैच में बेहतर प्रदर्शन करना होगा. दोनों टीमों के बीच अब तक 155 वनडे खेले गए हैं जिसमें पाकिस्तान ने 92 और श्रीलंका ने 58 मैच जीते हैं.
पाकितान-श्रीलंका की संभावित टीम
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), इमाम उल हक, फखर जमां, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, आघा सलमान, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी और जमान खान.
श्रीलंका: पाथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेल्लालागे, महीश तीक्षणा, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें