Big News. सीबीआई की टीम ने एक वरिष्ठ अधिकारी के घर में छापा मारा है. यहां बारों में नोटों की गडि्डयां मिलीं हैं. बताया जा रहा है कि अब तक 2.61 करोड़ जब्त किए गए हैं. छापेमारी के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम ने केसी जोशी के घर में छापा मारा है. केसी जोशी गोरखपुर में रेलवे के प्रिंसिपल चीफ मैनेजर हैं. जोशी के गोरखपुर आवास में भारी मात्रा में कैस मिले हैं. केसी जोशी को गिरफ्तार किया है. सीबीआई के छापे में कई बोरों में भरा पैसा मिला. जोशी के घर से 2.61 करोड़ नगद बरामद हुआ है.
जानकारी मिली है कि केसी जोशी रेलवे के ठेकों में अग्रिम घूस लेते थे. इसी के साथ ये भी बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर में तैनात प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक (प्रिंसिपल चीफ मैटीरियल मैनेजर) केसी जोशी को सीबीआई ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें – आजम खान के कई ठिकानों पर रेड, अखिलेश यादव बोले- सरकार जितनी कमजोर होगी, विपक्ष पर छापे उतने बढ़ते जाएंगे
अफसर के खिलाफ जेम पोर्टल के जरिए रेलवे का टेंडर हासिल करने वाली फर्म के मालिक ने सात लाख रुपये रिश्वत मांगने की शिकायत की 1 शिकायत सही मिलने पर सीबीआई, लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच की टीम को गोरखपुर भेजा गया था. जहां उसे गिरफ्तार करने के बाद कार्यालय और गोरखपुर व नोएडा स्थित आवास पर देर रात तक छानबीन की जा रही थी.
दरअसल, जोशी के गोरखपुर आवास पर कल CBI ने छापा मारा था. सीबीआई के छापे में जोशी के घर से कई बोरों में भरा हुआ पैसा मिला. जोशी पर रेलवे के ठेकों में अग्रिम घूस लेने का आरोप है. सीबीआई ने आरोपी आधिकारी को रिश्वत लेते समय रंगे हाथों पकड़ लिया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक