राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। जहां भोपाल विमानतल पर मिनिस्टर इन वेटिंग और गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने उनकी अगवानी की। इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पीएम मोदी का एमपी में स्वागत है। प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के लिए बड़ी सौगात लेकर आए हैं। प्रदेश को बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर मिलेंगे।

वहीं गृहमंत्री मिश्रा ने राजधानी भोपाल में विपक्षी गठबंधन की रैली पर कहा कि ये अलग-अलग ही रहने वाले हैं, कहते कुछ हैं, करते कुछ हैं, पलटते कुछ और ही हैं। कल कह रहे थे सनातन पर नहीं बोलेंगे, अब सनातन पर उंगली उठा रहे हैं, यह भ्रमित लोग हैं। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी में प्रेस को कुचला था, यह गठबंधन इस दिशा में जा रहा है। यह भ्रम पूर्ण स्थिति में है इसी तरह समाप्त होंगे।

भोपाल पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी: बीजेपी नेताओं ने किया स्वागत, बीना में 50 हजार करोड़ की परियोजना का करेंगे शिलान्यास

नरोत्तम मिश्रा ने विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियों को लेकर कहा कि थोड़ी प्रतीक्षा कर लीजिए, कांग्रेस टिकट पर बिखरती हुई नजर आएगी। भारतीय जनता पार्टी की एक लिस्ट आ चुकी है, एक आने वाली है।

महाकाल के दर पर रेसलर: सौरव गुर्जर बोले- लोग सनातन को जाने इसलिए रिंग में रुद्राक्ष पहनकर उतरता हूं

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus