CBI raid in PP yard Bhilai: प्रतीक चौहान. रायपुर/भिलाई. रायपुर रेल मंडल के पीपी यार्ड में हुए लंबे खेल में अब सीबीआई की दबिश के बाद पूरे रेल मंडल में हड़कंप मचा हुआ है. मंगलवार से भिलाई के पीपी यार्ड में सीबीआई के तीन अधिकारियों की टीम ने दबिश दी है.
सूत्रों के मुताबिक वहां अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे है. आज बुधवार को भी टीम वहां अधिकारियों से पूछताछ कर रही है. सीबीआई की एंट्री के बाद सूचना है कि विजिलेंस के उच्च अधिकारी भी आज सुबह भिलाई पहुंच गए है. ये पूरा मामला एक शिकायत के बाद जांच तक पहुंचा है.
पीपी यार्ड में गुड्स कोच और रैक का मेंटेनेंस होता है. इससे जुड़े ही दस्तावेजों को सीबीआई की टीम खंगाल रही है. सीबीआई के अधिकारी गुड्स मेंटेनेंस की प्रक्रिया भी जानकारी ले रही है.
ऐसा दावा किया जा रहा है कि गुड्स ट्रेन कोच और रैक के मेंटेनेंस के मामले में कार्य एजेंसी से जितने में अनुबंध हुआ है, रेलवे के अफसरों ने उससे अधिक राशि का बिल प्रस्तुत किया गया है. सूत्रों का दावा है कि इसमें करीब 3 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी की आशंका जताई है. जिसकी शिकायत सीबीआई के पास पहुंची थी और इसी के आधार पर ये जांच शुरू हुई है.