कपूरथला। इंस्ट्राग्राम पर नकली अकाउंट बनाकर लड़की को तंग परेशान करने व बदनाम करने की धमकियां देने के आरोप में दो भाइयों समेत मां के खिलाफ बेगोवाल थाना पुलिस ने धारा 506, 509, 120बी आईपीसी व 67 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है.
फिलहाल अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. शिंदर कौर निवासी गांव नरंगपुर ने पुलिस को दर्ज शिकायत में बताया था कि प्रदीप सिंह, उसका भाई गुरदीप सिंह व मां परमजीत कौर निवासी गांव नत्थूपुर टांडा होशियारपुर सोशल मीडिया इंस्ट्राग्राम पर नकली अकाउंट बनाकर उसको तंग परेशान करने के बदनाम करने की धमकियां देते थे. इसी शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल की तो आरोपियों पर लगे सभी आरोप सही पाए गए. जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 506, 509, 120बी आईपीसी व 67 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें