रायगढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पहुंचे हैं. PM मोदी का विमान जिंदल हैलीपेड में लैंड हुआ. प्रधानमंत्री मोदी कोडातराई में रेलवे और एनटीपीसी के विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे. इस अवसर पर आमसभा को भी संबोधित करेंगे.
भारी बारिश के बावजूद PM मोदी को देखने और सुनने के लिए सभा स्थल पर लोग डटे हुए हैं. रेलवे और एनटीपीसी के कार्यक्रम में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, सांसद रेणुका सिंह, गोमती साय समेत कई नेता मौजूद हैं.