हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में महिला कांग्रेस ने बढ़ते अपराधों और नाइट कल्चर को बंद करने के साथ थानों में महिला स्टाफ बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन किया। इसके लिए इंदौर पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। इधर कनाड़िया थाना क्षेत्र में दबिश देकर ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाली एक महिला को अपनी गिरफ्त में लिया है।

नाइट कल्चर पर प्रदर्शन
महिला कांग्रेस ने बढ़ते अपराधों और नाइट कल्चर को लेकर आज जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इंदौर के पलासिया स्थित पुलिस कंट्रोल रूम के सामने बड़ी संख्या में महिलाएं एकत्रित हुई और इंदौर पुलिस कमिश्नर से मिलने के लिए नारेबाजी की। महिलाओं की मांग है कि नाइट कलर को बंद किया जाए और इंदौर के थानों में महिला स्टाफ बढ़ाया जाए। मांग को लेकर पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।

मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना को लेकर दिशा-निर्देश जारी: जानिए कौन ले सकता है लाभ, क्या-क्या लगेंगे कागजात

महिला खिला रही थी ऑनलाइन सट्टा
इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाली एक महिला आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। मौके से कई इलेक्ट्रनिक उपकरण भी बरामद किए गए। पूछताछ में दो अन्य आरोपियों की तलाश के लिए एक टीम को अन्य राज्य में दबिश के लिए रवाना किया गया। शहर में युवाओं को नौकरी के वादे कर कॉल सेंटर पर काम करवाया जा रहा हैं। जिसे सिमरन नामक महिला संचालित कर रही थी। वहीं इसमें ऑनलाइन सट्टे की लिंक और अन्य कई तरह की ऐसी लिंक थी जिसमें ऑनलाइन रुपए मांगने के बाद गेम खेलने वाले को दी जाती थी।

सिंधिया के गढ़ में कल कमलनाथ की जनसभाः अशोकनगर में संविधान बचाओ सभा को करेंगे संबोधित

पुलिस ने कॉल सेंटर में काम करने वाली 5 से 6 महिलाओं को मुक्त कराया है। बताया जा रहा है कि, इस कॉल सेंटर को अन्य राज्य में बैठे लोग ऑपरेट कर रहे थे। उसकी धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा टीम उत्तर प्रदेश के लिए रवाना कर दी गई है। फिलहाल पूरे मामले में अब पुलिस गेम को समझने में लगी हुई है। आरोपियों के खिलाफ 420 सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus