नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश की गर्म होती सियासी फिंजा के बीच I.N.D.I.A एलायंस ने इलेक्ट्रानिक मीडिया के 14 एंकरों के कार्यक्रमों का बहिष्कार करने का फैसला लिया है. गठबंधन के इस फैसले पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

इंडि एलायंस ने जिन न्यूज एंकर्स के कार्यक्रमों का बहिष्कार करने का फैसला लिया है, उनमें अमन चोपड़ा, प्राची पाराशर, रुबिका लियाकत, चित्रा त्रिपाठी, सुधीर चौधरी, अमीश देवगन, अर्नब गोस्वामी, नविका कुमार, आनंद नरसिम्हन गौरव सावंत, अदिति त्यागी, सुशांत सिन्हा अशोक श्रीवास्तव और शिव अरूर शामिल हैं. ये सभी प्राख्यात न्यूज चैनल का प्रतिनिधित्व करते हैं.

इंडिया गठबंधन के इस कदम की जहां एनडीए गठबंधन में शामिल दल निंदा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इस कदम का बचाव करते हुए कांग्रेस नेता पवन खेरा ने कहा कि हमने भारी मन से यह निर्णय लिया है. हम इनमें से किसी भी एंकर के विरोधी नहीं हैं. हम इनमें से किसी भी एंकर से नफरत नहीं करते हैं. लेकिन, हम अपने देश से अधिक प्यार करते हैं. हम अपने भारत से प्यार करते हैं.