स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सीनियर चयन समिति (Senior selection committee) में जल्द ही बदलाव देखने को मिलेगा. मुख्य चयनकर्ता अजित आगरकर (Ajit Agarkar) की वजह से पूर्व तेज गेंदबाज और वेस्ट जोन के चयनकर्ता सलिल अंकोला (Salil Ankola) वर्तमान चयन समिति का साथ छोड़ेंगे. बोर्ड के नियमों के अनुसार, एक ही जोन के दो चयनकर्ता चयन समिति का हिस्सा नहीं हो सकते हैं. कुछ महीने पहले सीनियर चयन समिति के प्रमुख चुने गए आगरकर भारत (Indian cricket team) के साथ मुंबई (Mumbai cricket team) के लिए खेल चुके हैं. वह वेस्ट जोन से ही आते हैं, जहां से अंकोला भी आते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने फैसला किया है कि, अंकोला और आगरकर दोनों ही वेस्ट जोन (West Zone) से हैं तो बेहतर यही होगा कि अंकोला का चयनकर्ता के रूप में कार्यकाल खत्म होने के बाद उनका कार्यकाल और नहीं बढ़ाया जाएगा.
बता दें कि, बीसीसीआई चयन समिति के चयनकर्ताओं को एक वर्ष का अनुबंध दिया गया है और दिसंबर में उनका कार्यकाल खत्म होने के बाद आगे काम जारी रखने के लिए उन्हें फिर से आवेदन करना होगा. बोर्ड की वर्तमान चयन समिति में आगरकर, शिवसुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, एस. शरत और अंकोला शामिल हैं. ज्ञात हो कि बीसीसीआई के गोवा में होने वाली अपनी वार्षिक आम सभा (AGM) की बैठक के दौरान चयनकर्ताओं का कार्यकाल समाप्त होने के बाद आवेदन आमंत्रित करने के लिए सदन से मंजूरी मिल जाएगी. बीसीसीआई का 92वीं एजीएम 25 सितंबर को गोवा में होगा. पिछला एजीएम 18 अक्टूबर 2022 को मुंबई में हुई थी.
एक मार्च 1968 को महाराष्ट्र के शोलापुर में जन्मे और मुंबई के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने वाले अंकोला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1989 से 1997 तक भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. अंकोला ने अपना एकमात्र टेस्ट मैच नवंबर 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. इस मैच में उन्होंने छह रना और दो विकेट लिए. उन्होंने 20 वनडे मैचों में 34 रन बनाने के अलावा 13 विकेट लिए. साथ ही अपने 54 प्रथम श्रेणी मैचों में 707 रन बनाने के साथ ही 181 विकेट लिए. अंकोला ने अपने 75 लिस्ट-ए मैचों में 325 रन बनाने के साथ ही 70 विकेट झटके.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें