Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों से मुठभेड़ में एक और जवान के शहीद होने की खबर सामने आई है. शहीद जवान का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है, तलाश जारी है. बुधवार से चल रहे इस एनकाउंटर में शहीद हुए जवानों की संख्या अब चार तक पहुंच गई है.

अनंतनाग में सेना का सर्च ऑपरेशन आज शुक्रवार को भी जारी है. सूत्रों के मुताबिक जंगल में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर है. सेना के जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है.

बुधवार को सुरक्षाबलों की टीम कोकेरनाग में आतंकवादियों की घेराबंदी के लिए पहुंची थी. सुरक्षाबलों की हलचल को देखते हुए आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस मुठभेड़ में तीन जांबाज अफसर शहीद हो गए. शहीद होने वालों में 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और डीएसपी हुमायूं भट्ट हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें