राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में 3 महीने से भी कम का समय बचा है। इसी सिलसिले में एमपी के चुनावी समीकरण बदल सकते हैं। राजधानी भोपाल में I.N.D.I.A की जॉइंट रैली और जनसभा के चलते मौजूदा परिस्थिति में कांग्रेस मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की सभी 230 सीटों पर स्वतंत्र रुप से चुनाव लड़ रही है।

मप्र को मेडिकल काॅलेज की सौगात: MBBS की बढेंगी 700 सीटें, भोपाल के अलावा इन जिलों में खुलेंगे कॉलेज

सीटों का बंटवारा करके गठबंधन संयुक्त रूप से विधानसभा चुनाव लड़ेगा। जॉइंट रैली और जनसभा से मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के समीकरण बदल सकते हैं। संयुक्त सार्वजनिक रैली के बाद कांग्रेस प्रदेश में अन्य दलों के साथ सीट का बंटवारा कर सकती है।

MP में सहकारी समितियों के 45 हजार कर्मचारियों को मिलेगी सौगात: चुनाव से पहले नियमित करने की तैयारी, CM शिवराज इस दिन कर सकते है बड़ी घोषणा 

चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी 10 नामों को लेकर अपनी पहली सूची जारी कर चुकी है। आप ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है। इसके साथ ही सपा चार सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। वहीं बसपा ने सात प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus