रायपुर. फर्जी पर्ची का सहारा लेकर रॉयल्टी चोरी के मामले में रायपुर कलेक्टर ओपी चौधरी ने संतोष अग्रवाल और अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. मेसर्स संतोष अग्रवाल को राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ नगर पालिका में निर्माण कार्य का ठेका मिला हुआ है. ठेकेदार ने जिला कार्यालय राजनांदगांव को रॉयल्टी चुकता प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र पेश कर जिला कार्यालय रायपुर की कुल 206 नग पर्ची पेश किया गया. ये पर्चियां रायपुर जिले की होने के कारण सत्यापन के लिए मिला है. ये पर्चियां प्रथम द्रष्टया फर्जी प्रतीत होती हैं. विभाग के अधिकृत पट्टेदारों से बयान लिया गया है.  फर्जी रॉयल्टी पर्ची कहां से प्राप्त की गई हैं जिसका सत्यापन विभाग के अधिकृत पट्टेदारों से बयान लेकर किया गया जो पूर्णतः फर्जी पायी गई। इन पर्चीयों को किस स्त्रोत से प्राप्त किया गया है। इसका कोई प्रमाण उपलब्ध नही है। यह मामला राज्य शासन की रायल्टी चोरी और खनिज राजस्व की क्षति का है।

इस संबंध में श्री परमांनद जांगड़े द्वारा जिला खनिज शाखा रायपुर में शिकायत की गई तथा साथ में प्रस्तुत की गई पर्चीयां किस स्त्रोत से प्राप्त की गई है का कोई उल्लेख नही है। इन पर्चीयों की सील मुहर  में कार्यालय की सील मुहर से भी अंतर पाया गया है। इसे पूरे मामले में रायल्टी चोरी व आर्थिक अनियमतता पाए जाने पर कलेक्टर के निर्देश पर जिला खजिन अधिकारी ने श्री संतोष अग्रवाल रायपुर और अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध सिविल लाईन थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है.