Rajasthan News: राजस्थान में इन दिनों मौसम के दो रूप देखने को मिल रहे हैं। कहीं बारिश का दौर है तो कहीं सूखा पड़ा हुआ है। शुक्रवार को कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। इधर श्रीगंगानगर में 24 घंटों के दौरान 100 एमएम से अधिक बारिश हुई। जिससे मौसम खुशगवार हो गया और गर्मी से आमजन को राहत मिली।

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार और रविवार को अधिकतर जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा शनिवार को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़ के अलावा प्रतापगढ़ में अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी है।

राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश तो कहीं पड़े सूखे ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल, बाजारा, मूंग, मूठ, चवला की फसलें ज्यादा बारिश के चलते खबरा होने की संभावना हैं। वहीं कुछ किसान बारिश होने के चलते खराब हो रही फसलों को लेकर चितिंति हैं। बता दें कि बारिश के अभाव में 60 फीसदी फसलें खराब हो चुकी हैं।

मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को राजस्थान के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़ और प्रतापगढ़ में अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें