नई दिल्ली। भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अधिकारी राहुल नवीन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) का प्रभारी निदेशक नियुक्त किया गया है. 1993 बैच के अधिकारी राहुल नवीन वर्तमान में ईडी में स्पेशल डायरेक्टर के पद पर तैनात थे. उन्हें नियमित निदेशक की नियुक्ति तक ये जिम्मेदारी सौंपी गई है.
1993 बैच के आईआरएस अधिकारी राहुल नवीन ने 1984 बैच के IRS अधिकारी संजय कुमार मिश्रा की जगह ED के कार्यवाहक निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है. अपनी नियुक्ति के साथ राहुल नवीन केंद्रीय जांच एजेंसी के सबसे वरिष्ठ अधिकारी बन गए हैं. उन्होंने ने ईडी मुख्यालय के मुख्य सतर्कता अधिकारी के रूप में भी काम किया है.
शुक्रवार को जारी आदेश में कहा गया है कि 15 सितंबर को प्रवर्तन निदेशालय में प्रवर्तन निदेशक के रूप में संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल समाप्त होता है. जुलाई में सुप्रीम कोर्ट ने ED प्रमुख संजय मिश्रा को 15 सितंबर तक कार्यकाल का विस्तार दिया था, लेकिन यह स्पष्ट कर दिया कि आगे कोई विस्तार नहीं होगा.