बरेली. आंवला के अंतपुर गांव में ‘मेरा माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए सांसद धर्मेंद्र कश्यप का लोगों ने विरोध कर दिया. लोगों ने सांसद के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. लोगों ने मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. इसको लेकर जमकर बवाल हुआ.

शुक्रवार को आंवला विधानसभा क्षेत्र के गांव अंतपुर में ग्राम पंचायत सचिवालय पर ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम का आयोजन था. कार्यक्रम में आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने ग्रामीणों से मिट्टी लेकर एक कलश में एकत्र की. इस दौरान पूर्व प्रधान तालेवार सिंह के बेटे अमन, राहुल सिंह, विपिन की वर्तमान प्रधान से झड़प हो गई. पूर्व प्रधान पक्ष ने सांसद के सामने गांव में गंदगी और सफाई न किए जाने का मुद्दा उठाया. सांसद ने कहा कि वह 25 युवकों का ग्रुप बना लें और इसकी सूचना दें. इसके बाद सब मिलकर गांव में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई करेंगे. इससे लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता पैदा होगी और सफाई भी हो जाएगी. 

https://twitter.com/Pt_shekhardixit/status/1702673207281733727

इसके बाद युवकों ने कहा कि गांव में ग्राम सांसद निधि से सड़क नहीं बनी है. धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र बड़ा है, उन्होंने विकास कार्य कराये हैं. ये सुनकर युवकों ने हंगामा शुरू कर दिया. ऐसे में भाजपा कार्यकर्ताओं और सांसद की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने तीनों युवकों को कार्यक्रम से बाहर कर दिया. बाहर आकर युवक नारेबाजी करने लगे. तीनों में से एक युवक का आरोप है कि विकास कार्यों से संबंधित सवाल पूछने पर भड़के सांसद ने उसे थप्पड़ मार दिए. इससे संबंधित एक वीडियो भी वायरल है, जिसमें सांसद की गाड़ी जा रही है. लोग कह रहे हैं कि आखिर सांसद ने थप्पड़ क्यों मारा?

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक