आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान जगदलपुर पहुंचे. जिसके बाद मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट से लालबाग परेड ग्राउंड तक रैली निकाली गई. सभा स्थल पहुंचने के बाद दोनों नेताओं ने लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा.
अपने संबोधन में भगवंत मान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने देश के सभी नेताओं को डोर टू डोर प्रचार करने पर मजबूर कर दिया है. पहले हेलीकॉप्टर से नेता चुनाव प्रचार करते थे. उन्होंने आगे कहा कि पंजाब में हम सबको नौकरी दे रहे हैं. वहां पेपर लीक नहीं होता, बीजेपी अब हॉस्टल में जीएसटी लगा रही है. अब झाड़ू से अरविंद केजरीवाल की अगुआई में पूरा हिंदुस्तान साफ किया जाएगा. पंजाब में हमने बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा फ्री कर दिया है. छत्तीसगढ़ में भी यही होगा. बीजेपी सरकार ने 200 रुपये सिलेंडर सस्ता कर दिया, लेकिन बढ़ाया कितना ये नहीं बताए. साढ़े 4 साल में सिर्फ 200 का शगुन दे दिए हैं.
शहादत की खबर आती रही और बीजेपी मुख्यालय में जश्न हो रहा था- केजरीवाल
वहीं अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन से पहले 4 दिन पहले जम्मू कश्मीर में मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए जवानों के सम्मान में 2 मिनट मौन धारण कराया. इसके बाद उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस वक्त जवानों की शहादत की खबर आ रही थीं, उस वक्त दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के हेड क्वॉटर में जश्न मनाया जा रहा था. देश के प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, गृहमंत्री जश्न मना रहे थे. आज 4 दिन हो गए मुठभेड़ को, लेकिन अभी तक प्रधानमंत्री जवानों की शहादत में 2 शब्द तक नहीं बोले.
एक बार हमें मौके दो दो 50 साल तक कोई पार्टी को वोट नहीं मिलेगा- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि देश की 28 पार्टियों ने मिल कर गठबंधन बनाया जिनका नाम रखा इंडिया, लेकिन इनके पेट में दर्द होने लगा. इंडिया हमारे दिल मे बसता है. बीजेपी को मैं चैलेंज करना चाहता हूं कि हिम्मत है तो इंडिया का नाम बदल कर देख लें. केजरीवाल के इतना कहते ही सभा में आई लव इंडिया के नारे गूंजने लगे. उन्होंने आगे कहा कि अगर इंडिया का नाम बदला लो 140 करोड़ लोग बीजेपी को इंडिया से बाहर भगा देंगे. दिल्ली में हमने अच्छा काम किया है. स्वस्थ, शिक्षा बिजली सब कुछ फ्री मिल रहा है. 3 बार दिल्ली में जनाधार मिला. आप छत्तीसगढ़ में एक मौका दे दो 50 साल तक कोई पार्टी को वोट नहीं मिलेगा. हम दस गारंटी दे कर जा रहे हैं, केवल केजरीवाल की गारंटी असली है बाकी सब फर्जी है.
आप की गारंटी
1 – 2 साल के अंदर 24 घंटे छत्तीसगढ़ में बिजली रहेगी.
2 – 3 महीने के अंदर बिजली मुफ्त कर दूंगा, 30 अक्टूबर 2023 तक बिजली बिल माफ कर देंगे. उसके बाद फ्री कर देंगे.
4 – शानदार सरकारी स्कूल बना दूंगा, लोग अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल से निकालकर सरकारी में भर्ती करेंगे.
5 – स्वास्थ की गारंटी, आपके परिवार के अंदर अगर कोई बीमार पड़ता है, उसका इलाज मुफ्त करवाऊंगा. चाहे छोटी बीमारी हो या बड़ा ऑपरेशन, सभी गांव में गांव क्लिनिक खोलेंगे, शासकीय हॉस्पिटल को शानदार बनायेंगे.
6 – रिश्वत खोरी बंद करेंगे, भ्रष्टाचार बंद करेंगे.
7 – छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरियों देंगे , 3 लाख नौकरी की व्यवस्था करेंगे, जब तक नहीं मिलता नौकरी तब तक बेरोजगारों को 3 हजार देंगे.
8 – सभी महिलाओं को 1000 रुपये हर महीने देंगे.
9 – छत्तीसगढ़ के सभी बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवाएंगे.
10 – अगर कोई पुलिस शहीद होगा तो उसके परिवार को 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि देंगे, सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करेंगे. सरकार बनने के 1 महीने बाद पेशा कानून लागू करेंगे और ग्राम सभा के सभी प्रस्ताव पास होंगे.
1 नेशन 1 एजुकेशन होना चाहिए- केजरीवाल
देश में एक ही पार्टी है जिसने शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर काम किया है. हमको राजनीति करनी नहीं आती. 70 सालों में सरकारें कुछ नहीं कर पाई इसलिए हमें आप पार्टी बनानी पड़ी. केजरीवाल ने कहा कि 1 नेशन 1 इलेक्शन नहीं होने देंगे. इनके दिल में खोट है. इसके बाजए 1 नेशन 1 एजुकेशन होना चाहिए.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें