नई दिल्ली. राजधानी में शनिवार को हुई बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत दिलाई. शुक्रवार सुबह हुई बारिश के बाद लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन शनिवार दोपहर से मौसम बदल गया.
दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सुबह करीब 11 बजे के बाद बादल छाने के साथ बूंदाबांदी हुई और शाम को तेज बारिश हुई. इसके चलते राजधानी में मौसम सुहाना हो गया. मौसम विभाग ने अगले दो दिन भी हल्की बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश हुई. कुछ इलाकों में सुबह, दोपहर एवं शाम को हल्की बारिश दर्ज की गई. दिल्ली की मानक वेद्यशाला सफदरजंग में शनिवार को शाम तक लगभग 12 एमएम बारिश दर्ज की गई. दिल्ली के कई इलाकों में इस बारिश के चलते जलभराव की समस्या भी देखने को मिली. मौसम विभाग का मानना है कि रविवार एवं सोमवार को भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से फिर दिल्ली में अधिकतम तापमान बढ़ने की संभावना है.
वायु प्रदूषण में भी आई कमी बारिश के चलते प्रदूषण में भी कमी देखने को मिली. शनिवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 86 दर्ज किया गया, जो संतोषजनक माना जाता है.