इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में मां नर्मदा का रौद्र रूप देखने को मिला। बांध के गेट खुलने के बाद नर्मदा का जल स्तर तेजी से बढ़ गया। जिसके बाद ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में पहुंचकर मां नर्मदा ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
शनिवार को तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में मां नर्मदा ने विकराल रूप धारण किया था। इसके बाद ओंकारेश्वर के सभी स्नान घाट जलमग्न हो गए थे। ओंकारेश्वर बांध के 23 गेट खुलने के बाद निचले क्षेत्रों में नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा था। इसके बाद हालात यह बने की मां नर्मदा ने ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में दाखिल होकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया।
मंदिर के गर्भ गृह में नर्मदा जल भर गया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि बीते 24 घंटे में हुई मूसलाधार बारिश के बाद ओंकारेश्वर में कई जगहों पर जल भराव की स्थितियां निर्मित हो गई थी। इसके बाद नर्मदा का जलस्तर अब घट रहा है, लेकिन हालात पूरी तरह सामान्य होने में थोड़ा समय लगेगा।
खतरे के निशान पर बह रही नदी
जानकारी के मुताबिक, नर्मदा का जल स्तर कम हो गया है। नदी खतरे के निशान पर बह रही है। नर्मदा नदी मोरटक्का स्थित ब्रिज को छूकर बह रही है। रोड खराब हो गया है। जिसके बाद ब्रिज को बंद कर दिया गया है। वहीं खंडवा–इंदौर का आवागमन बंद हो गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक