![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: जयपुर. पुलिस आयुक्तालय में 44 पुलिस निरीक्षकों के स्थानांतरण किए गए. जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ की ओर से शनिवार देर रात आदेश जारी किए गए.
बलबीर सिंह को थानाधिकारी गांधी नगर स्थानांतरित किया गया, वहीं कैलाश कुमार विश्नोई को थानाधिकारी बजाज नगर, राजकुमार मीणा को थानाधिकारी बस्सी, महावीर सिंह यादव को थानाधिकारी कानोता, दिगपाल सिंह को थानाधिकारी तुंगा, सुरेश यादव को थानाधिकारी खोनागोरियन, लाल सिंह को थानाधिकारी मोती डूंगरी, सुधीर कुमार को थानाधिकारी एसएमएस हॉस्पिटल, जुल्फीकार हबीबुर्ररमहान को थानाधिकारी ट्रांसपोर्ट नगर, अजय कांत रतूडी को अपराध सहायक (पूर्व), सीता राम खोजा को थानाधिकारी कोटखावदा, श्रीनिवासी जांगिड़ को थानाधिकारी अशोक नगर, दलबीर सिंह को थानाधिकारी ज्योतिनगर, राजेश कुमार को थानाधिकारी सोड़ाला,
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/07/Rajasthan-Police.jpg)
विनोद सांखला को थानाधिकारी शिप्रापथ, गौतम डोटासरा को थानाधिकारी मुहाना, चंद्रभान सिंह को सांगानेर सदर, मनोहर लाल को अपराध सहायक (दक्षिण), कविता शर्मा को थानाधिकारी चित्रकूट, ओम प्रकाश शर्मा को थानाधिकारी भांकरोटा, अनिल मूंड को थानाधिकरी सेज, राजेंद्र कुमार को विश्वकर्मा, हिम्मत सिंह को हरमाड़ा, हरीश चंद बगरू, भजन लाल को दौलतपुरा, राजेंद्र गोदारा को ब्रह्मपुरी, दिलीप कुमार को विद्याधर नगर, निर्मला को पर्यटन, अशोक चौधरी को अपराध सहायक, (उत्तर), धर्म सिंह मीणा को स्टाफ ऑफिसर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, प्रथम, मनीष कुमार शर्मा, सीएसटी, अजय सिंह मीणा को टीआई द्वितीय (पूर्व), राजेश बाफना को टीआई तृतीय (पूर्व), संपत राज टीआई प्रथम)पश्चिम, बुद्धराम टीआई, तृतीय(उत्तर), आलोक पूनिया टीआई द्वितीय (उत्तर), मनोज कुमार मूंड,टीआई प्रथम (दक्षिण), पूरण मल यादव , टीआई द्वितीय (दक्षिण), भगवान सहाय टीआई तृतीय (दक्षिण), टीआई प्रशासन, जयपुर यातायात, रणजीत सिंह रिजर्व पुलिस लाइन, संजीव चौहान, रिजर्व पुलिस लाइन, विनोद कुमार जाखड़ रिजर्व पुलिस लाइन, रामकेश मीणा को रिजर्व पुलिस लाइन में स्थानांतरण किया गया है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- इन्वेस्टमेंट, मोटा मुनाफा और ठगी: ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों का खेला, जानिए ठगों ने कांड को कैसे दिया अंजाम
- Mahakumbh Magh Purnima Amrit Snan : ये भीड़ नहीं, ‘शाश्वत सनातन’ का सुंदर दृश्य है, तस्वीरें देख घर बैठे पहुंच जाएंगे महाकुंभ
- निकाय चुनाव में कम मतदान पर गरमाई सियासत : भूपेश बघेल ने सरकार को घेरा, कहा- परिसीमन की वजह से वोटिंग हुई कम, अरुण साव बोले- कहीं कोई गड़बड़ी नहीं
- Bihar News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कह दी यह बड़ी बात
- IND vs ENG 3rd ODI: शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, इस मामले में बने दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज