Rajasthan News: बीकानेर. छह महीने से अधिक समय से बंद पड़ी दिल्ली-बीकानेर-दिल्ली हवाई सेवा 3 अक्टूबर को फिर से शुरू की जा रही है. हालांकि पहले इसी शनिवार (16 सितम्बर) से शुरू करना प्रस्तावित थी.

परन्तु एयरलाइंस कम्पनी ने इसे एक पखवाड़ा आगे बढ़ा दिया है. इसी के साथ 29 अक्टूबर से लागू हो रहे विंटर सीजन में सूरत-बीकानेर-सूरत और मुम्बई-बीकानेर-मुम्बई हवाई सेवा शुरू करना प्रस्तावित है. फिलहाल नाल सिविल एयरलाइंस से कोई भी हवाई सेवा नहीं है.

cheapflighttickethacks2-1524209374

एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार दिल्ली-बीकानेर फ्लाइट संख्या 1445/1615 और बीकानेर-दिल्ली फ्लाइट संख्या 1645/1815 संचालित की जाएगी. यह मंगलवार और शनिवार को सप्ताह में दो दिन संचालित होगी. इस हवाई सेवा को विंटर सीजन में नवम्बर से दैनिक करना प्रस्तावित है.

इसी तरह केन्द्र सरकार की उड़ान-5 योजना के तहत विंटर सीजन में सूरत-बीकानेर-सूरत और मुम्बई-बीकानेर-मुम्बई हवाई सेवा भी शुरू हो रही है. जो संभवत: अक्टूबर से अंतिम सप्ताह में शुरू होगी. निजी एयरलाइंस के 78 सीटर इस विमान का प्रति यात्री किराया 2500 से 5200 रुपए के बीच रहेगा.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें