शिखिल ब्यौहार, भोपाल। एमपी में भारी बारिश का असर रेल यातायात पर भी पड़ा है। कई स्थानों पर पटरी डूबने से रतलाम मंडल से चलने और गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। 11 ट्रेनों का रूट बदला गया है। 09 ट्रेन निरस्त हुई है। वहीं 3 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया है।
सनातन धर्म पर टिप्पणी करने वाले नेताओं का अनोखा विरोध: मंदिर की सीढ़ियों और टॉयलेट में लगाए पोस्टर
इन गाड़ियों का बदला गया रूट
- 17 सितम्बर, 2023 को बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 19019 बान्द्रा टर्मिनस हरिद्वार एक्सप्रेस वाया वडोदरा-अहमदाबाद-पालनपुर-बांदीकुई- भरतपुर- मथुरा जं.
- 16 सितम्बर, 2023 को बनारस से चलने वाली गाड़ी संख्या 22970 बनारस ओखा एक्सप्रेस वाया रतलाम-चित्तौड़गढ़-बेरछ-उदयपुर सिटी- असारवा-अहमदाबाद
- 17 सितम्बर, 2023को बरौनी से चलने वाली ट्रेन संख्या 19038 बरौनी बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वाया रतलाम-चित्तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद-वडोदरा
- 16 सितम्बर, 2023 को दरभंगा से चली गाड़ी संख्या 19166 दरभंगा हमदाबाद एक्सप्रेस वाया रतलाम-चित्तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद
- 17 सितम्बर, 2023 को जयपुर से चली गाड़ी संख्या 12956 जयपुर मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस वाया जयपुर-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद-वडोदरा
- 17 सितम्बर, 2023 को अमृतसर से चली गाड़ी संख्या 12484 अमृतसर कोच्चुवेली एक्सप्रेस वाया नागदा-भोपाल-इटारसी-जलगांव-मनमाड-कल्याण-पनवेल-रोहा
- 16 सितम्बर, 2023 को गोरखपुर से चली गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर अहमदागाद एक्सप्रेस वाया रतलाम-चित्तौड़गढ़-बेरछ-उदयपुर सिटी- असारवा-अहमदाबाद
- 17 सितम्बर, 2023 को मुम्बई सेंट्रल से चली गाड़ी संख्या 12925 मुम्बई सेंट्रल अमृतसर एक्सप्रेस वाया भेस्तान-नंदुरबार-भुसावल-खंडवा-इटारसी-भोपाल-ग्वालियर-आगराकैंट-पलवल
- 17 सितम्बर, 2023 को बान्द्रा टर्मिनस से चली गाड़ी संख्या 12471 बान्द्रा टर्मिनस श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस वाया भेस्तान-नंदुरबार-भुसावल-खंडवा-इटारसी-भोपाल-ग्वालियर-आगराकैंट-पलवल
- 16 सितम्बर, 2023 को कोच्चुवेली से चली गाड़ी संख्या 12217 कोच्चुवेली चंडीगढ़ एक्सप्रेस वाया भेस्तान-नंदुरबार-भुसावल-खंडवा-इटारसी-भोपाल-ग्वालियर-आगराकैंट-पलवल
- 17 सितम्बर, 2023 को अमृतसर से चली गाड़ी संख्या 12904 अमृतसर मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस वाया नागदा-उज्जैन-भोपाल-खंडवा-जलगांव-भेस्तान-चलथान
- शॉर्ट टर्मिनेट/ऑर्जिनेट ट्रेनें-
- 19 सितम्बर, 2023 को दाहोद से चलने वाली गाड़ी संख्या 19339 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस नागदा से चलेगी तथा दाहोद से नागदा के मध्य निरस्त रहेगी।
- 18 सितम्बर, 2023 को वडोदरा से चलने वाली गाड़ी संख्या 19819 वडोदरा-कोटा एक्सप्रेस रतलाम से चलेगी तथा वडोदरा से रतलाम के मध्य निरस्त रहेगी।
- 17 सितम्बर, 2023 को वडोदरा से चलने वाली गाड़ी संख्या 19820 कोटा वडोदरा एक्सप्रेस रतलाम स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट की गई तथा रतलाम से वडोदरा के मध्य निरस्त रही।
- 18 सितम्बर, 2023 को भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्या 19340 भोपाल दाहोद एक्सप्रेस नागदा स्टेशन तक लगेगी तथा नागदा से दाहोद के मध्य निरस्त रहेगी।
- निरस्त की गईं गाड़ियां-
- 17 सितम्बर, 2023 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 22944 इंदौर दौंड एक्सप्रेस।
- 18 सितम्बर, 2023 को दौंड से चलने वाली गाड़ी संख्या 22943 दौंड इंदौर एक्सप्रेस।
- 17 सितम्बर, 2023 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12962 इंदौर मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस।
- 17 सितम्बर, 2023 को मुम्बई सेंट्रल से चलने वाली गाड़ी संख्या 12961 मुम्बई सेंट्रल इंदौर एक्सप्रेस।
- 18 सितम्बर, 2023 को नागदा से चलने वाली गाड़ी संख्या 09546 नागदा रतलाम स्पेशल।
- 18 सितम्बर, 2023 को रतलाम से चलने वाली गाड़ी संख्या 09383 रतलाम उज्जैन स्पेशल।
- 18 सितम्बर, 2023 को दाहोद से चलने वाली गाड़ी संख्या 09381 दाहोद रतलाम स्पेशल।
- 18 सितम्बर, 2023 को रतलाम से चलने वाली गाड़ी संख्या 09545 रतलाम नागदा स्पेशल।
- 18 सितम्बर, 2023 को दाहोद से चलने वाली गाड़ी संख्या 09357 दाहोद रतलाम स्पेशल।
- रिशेड्यूल गाड़ियां:-
- 17 सितम्बर, 2023 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12228 इंदौर-मुम्बई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस जिसका इंदौर से प्रस्थान होने का निर्धारित समय 21.00 बजे है, 18 सितम्बर, 2023 को प्रात: 06.00 बजे चलेगी।
- 17 सितम्बर, 2023 को मुम्बई सेंट्रल से चलने वाली गाड़ी संख्या 12953 मुम्बई सेंट्रल हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस जिसका मुम्बई सेंट्रल से प्रस्थान होने का निर्धारित समय 17.10 हैं, 18 सितम्बर, 2023 को रात्रि 00.30 बजे चलेगी।
- 17 सितम्बर, 2023 को मुम्बई सेंट्रल से चलने वाली गाड़ी संख्या 12955 मुम्बई सेंट्रल जयपुर एक्सप्रेस जिसका मुम्बई सेंट्रल से प्रस्थान का निर्धारित समय 19.05 है, 18 सितम्बर, 2023 को रात्रि 01.00 बजे चलेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक