Parliament Special Session Live: संसद का विशेष सत्र शुरू हो गया है. सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरु होते ही लोकसभा में विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. विपक्ष ने सदन में माइक बंद होने को लेकर हंगामा किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में मौजूद हैं. स्पीकर ओम बिड़ला ने कार्यवाही शुरू करते हुए सदन के सभी नेताओं को G 20 समिट की सफल बैठक के लिए बधाई दी. वहीं अब पीएम मोदी सदन को संबोधन कर रहे हैं.

देखिये लाइव-

https://www.youtube.com/live/ith30HJeMyk?si=vULuKvZ3kPsTv3IW