लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. वहीं कई जगहों से आकाशीय बिजली गिरने की भी खबरें आ रही हैं. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में रविवार को बिजली गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 से अधिक लोग झुलस गए हैं. सबसे ज्यादा पांच लोगों की जान कुशीनगर जिले में गई है. माैत के बाद लोग दहशत में है.

बता दें कि अंबेडकरनगर में इब्राहिमपुर में रविवार को खेत में काम कर रहे सतेंद्र (26) पर बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई. वहीं, बसखारी में एक बुजुर्ग महिला की मौत के बाद शुद्धि कार्यक्रम पर एकत्र हुए लोगों पर बिजली गिरने से 13 झुलस गए. इनमें से 11 को भर्ती कराया गया है. अयोध्या के गोसाईंगंज में बिजली गिरने से मोबाइल पर पबजी खेल रहे युवक शिवम सिंह (20) की मौत हो गई. उसके साथ खेल देख रहे दो बच्चे मुन्नू और पीयूष बुरी तरह झुलस गए.

इसे भी पढ़ें – आसमान से बरपा कहर : गांव में गिरी आकाशीय बिजली, चपेट में आए 13 लोग, पांच की हालत गंभीर, मचा हड़कंप

गोंडा में बिजली गिरने से किशोर आकाश बाबू मौर्य (14) और एक झारखंड निवासी मजदूर कृष्णा की मौत हो गई. आकाश के पिता निबरे भी उसी के साथ बैठे थे जो बुरी तरह झुलस गए. इसी तरह गाजीपुर व देवरिया में तीन-तीन लोगों की मौत हो गई है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक