रायपुर. किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए हाल ही में महिंद्रा ने भी अपने बेहतरीन ट्रैक्टरों को लॉन्च किया है. ऐसे में स्वराज कंपनी भी पीछे नहीं हैं. उन्होंने भी किसानों के लिए अपने नए मॉडल के ट्रैक्टरों को बाजार में उतार दिया है. स्वराज कंपनी ने 5 नए मॉडलों को लॉन्च कर दिया है. कंपनी का दावा है कि यह सभी ट्रैक्टर खेत से जुड़े सभी कार्यों को सरलता से पूरा कर सकता है और यह सभी ट्रैक्टर एक से बढ़कर एक साबित होंगे.

कंपनी के द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक, स्वराज कंपनी ने सोमवार के दिन अपने 5 नए मॉडल के बेहतरीन ट्रैक्टरों को लॉन्च कर दिया है. जिनके नाम कुछ इस प्रकार से हैं. 42xt, 744xt, 855fe, 744fe और 843XM ट्रैक्टर है. सभी 5 ट्रैक्टर 40 HP से लेकर 50 HP की श्रेणी के साथ उपलब्ध हैं और यह नई रेंज बेजोड़ शक्ति, नई स्टाइल के ट्रैक्टर है.
नए ट्रैक्टर की खासियत है कि ये 40-55HP की केटेगरी में है. खेती में सबसे ज्यादा इसी रेंज के ट्रैक्टर बिकते हैं और किसानों की जरूरत के हिसाब से ये सबसे ज्यादा काम के हैं. इन 5 मॉडल में एक ट्रैक्टर Swaraj 855 FE जिसे 4 व्हील ड्राइव वर्जन में लॉन्च किया गया है.

स्वराज ने अपने न्यू लॉन्च ट्रैक्टर्स को खासतौर पर युवा किसानों को ध्यान में रखते हुए बनाया है. ये ट्रैक्टर खेती के कामों के लिए बेस्ट हैं और बजट में भी कम है. ये ट्रैक्टर सबसे ज्यादा बिकने वाले सेगमेंट में लॉन्च किए है जिसमें महिंद्रा के ट्रैक्टर सबसे ज्यादा बिकते हैं और दूसरे नंबर पर स्वराज के ट्रैक्टर होते हैं. 5 ट्रैक्टर की सीरीज में एक मॉडल Swaraj 855 FE जिसमें 2 व्हील पहले से है और अब 4 व्हील ड्राइव का वर्जन लॉन्च किया है. इस ट्रैक्टर की कीमत 7.90-8.40 लाख रुपये के बीच है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें