Rajasthan News: प्रदेश में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों के तहत प्री-प्राइमरी कक्षा के बच्चों के लिए संचालित बाल वाटिकाओं में आगामी दिनों में चाइल्ड फ्रेंडली फर्नीचर उपलब्ध कराते हुए कई नई सुविधाओं का सृजन किया जाएगा। शासन सचिव नवीन जैन की अध्यक्षता में सोमवार को सचिवालय में आयोजित बैठक में एमजीजीएस में बाल वाटिकाओं के कंसेप्ट पर विस्तृत चर्चा के दौरान इसके बारे में दिशा निर्देश जारी किए गए।
प्रदेश में वर्तमान में एक हजार से अधिक एमजीजीएस में प्री-प्राइमरी कक्षाएं चलाई जा रही है। शासन सचिव ने बैठक में बाल वाटिकाओं में नामांकन की स्थिति, टीचर्स के विशेष कैडर के गठन, प्रशिक्षित एनटीटी टीचर्स के पदस्थापन और सेवा आधारित कार्यों के तहत सफाई कर्मी, सहायक कर्मचारी, गार्ड एवं केयर टेकर जैसे कर्मियों को लगाने की प्रगति की जानकारी लेते हुए बाल वाटिकाओं के सुव्यवस्थित प्रबंधन के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि सभी बाल वाटिकाओं में प्री-प्राइमरी क्लासेज के बच्चों 6-6 राउंड टेबल, 48 चेयर और झूले उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं छोटे बच्चों के लिए विशेष टॉयलेट भी बनाए जाएंगे। बैठक में बाल वाटिकाओं में पाठय पुस्तकों के वितरण तथा अतिरिक्त कक्षा कक्षों के निर्माण के बारे में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 29 सितम्बर को राज्य स्तर से एमजीजीएस स्कूलों के प्रिसिपल और बाल वाटिकाओं के प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों की वीसी आयोजित की जाएगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- कोई व्यसन तो नहीं करते..? जब प्रेमानंद महराज ने संभल DM से पूछा सवाल, बोले- अपने अधिकारों का…
- नक्सल सेल को मिली बड़ी सफलता: 6 नक्सलियों ने सरेंडर कर मुख्यधारा से जुड़ने का लिया निर्णय, एक पर था 2 लाख का इनाम
- इंदौर: सड़क पर अमोनिया लिक्विड का टैंकर छोड़ने पर 2 के खिलाफ FIR, पुलिसकर्मी समेत 11 लोग हुए थे बीमार, पीथमपुर की फैक्ट्री से जा रहा था वाहन
- छत्तीसगढ़ पंचायती राज संशोधन को हाईकोर्ट में चुनौती: मामले में दोनों पक्षों ने रखा तर्क, 27 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
- देवी अहिल्याबाई को समर्पित होगी अगली कैबिनेट बैठक: 300वीं जयंती पर महेश्वर में सरकार लेगी कई बड़े निर्णय, CM डॉ. मोहन बोले- उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी