मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां छात्रावास की कक्षा पांचवीं की बच्ची ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। 10 साल की बच्ची की आत्महत्या से छात्रावास सहित पूरे शिक्षा विभाग में हड़कंप है। इसी तरह सागर जिले में एक दंरिदा पिता ने अपने 12 साल के बेटे को मौत के घाट उतार दिया है। दोनों मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।

सुनील जोशी, अलीराजपुर। जिले के कठ्ठीवाड़ा राजेन्द्र आश्रम ट्रस्ट कन्या छात्रावास में 10 वर्षीय बालिका ने अज्ञात कारणों के चलते सोमवार शाम करीब 6 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार राजेन्द्र कन्या छात्रावास में सोमवार शाम को 10 वर्षीय 5 वीं क्लास की बालिका गायत्री पिता नाहरिया निवासी धक्कापुरा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने आत्महत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

बता दें कि डेढ़ माह पूर्व 6 अगस्त को इसी आश्रम में एक बालिका ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने देर रात राजेंद्र आश्रम में पहुंचकर घटनास्थल का दौरा कर एफएसएल टीम को इंदौर से बुलाया। वहीं बच्चों को पूछताछ के लिए बाल कल्याण समिति को सूचित कर दिया है। आश्रम अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

12 साल के मासूम बेटे की हत्या

दिनेश शर्मा, सागर। जिले के बंडा थाना अंतर्गत ग्राम कांटी में कलयुगी पिता निरपत सिंह लोधी उर्फ नेता लोधी ने अपने ही 12 साल के मासूम बेटे यशवंत की कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार बेटा साइकिल लेने की जिद पकड़े था तो गुस्सा में आकर पिता ने कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी पिता निरपत सिंह लोधी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus