कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में आदिवासी छात्रावास के दर्जनों बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। बताया गया कि खराब कटहल की सब्जी खाने से 100 से अधिक बच्चे बीमार हो गए। घटना के बाद हॉस्टल में हड़कंप मच गया। जिसके बाद आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह पूरा मामला जिले के रामपुर छापर के आदिवासी छात्रावास का है। दरअसल सोमवार की शाम के वक्त छात्रावास में रहने वाले करीब 460 बच्चों को खाने में कटहल की सब्जी दी गई थी। सब्जी खाने के बाद एक के बाद एक बच्चों की हालत बिगड़ती चली गई और देखते ही देखते 100 से ज्यादा बच्चों को उल्टियां होने लगी, बच्चों की तेजी से बिगड़ती हालत के बाद छात्रावास में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि कक्षा छठवीं से लेकर नौवीं क्लास तक के बच्चे बीमार हुए है। फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए सभी बच्चे आदिवासी हैं। फिलहाल छात्रावास के बच्चों को मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल बच्चों की हालत स्थिर है।
बड़ी खबरः सेंट्रल जेल में आतंकी बैठे भूख हड़ताल पर: अवैधानिक मांगों को जेल प्रबंधन ने किया इंकार
इस मामले को लेकर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया (Vikrant Bhuria) ने ट्वीट कर लिखा- जबलपुर जनजातीय एकलव्य आदर्श आवासीय आदिवासी विद्यालय में “Food Poisoning” के कारण 30 से ज़्यादा बच्चों की हालत गंभीर, सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया। शिवराज जी, बच्चों के खाने के साथ भी आपके राज में “कमीशन” के चक्कर मे मिलावट हो रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक