बारिपदा. मयूरभंज की महिला नेता और बीजू जनता दल (BJD) राज्यसभा सांसद ममता मोहंता को राज्यसभा उपाध्यक्ष पैनल के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है. सोमवार को संसद के विशेष अधिवेशन की शुरुआत में स्पीकर जगदीप धनखड़ ने सांसद मोहंता समेत 8 पैनल सदस्यों के नामों की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इसमें भी 50 प्रतिशत महिलाओं को जगह मिली है. बीजू जनता दल की राज्यसभा सांसद मोहंता को ये नियुक्ति मिलना निश्चित रूप से ओडिशा और मयूरभंज जिले के लिए गौरव की बात है.
इसी तरह उन्हें अपने नाम की घोषणा के पहले दिन घर का प्रबंधन करने का विशेषाधिकार प्राप्त है. पंचायत राजनीति से अपना करियर शुरू करने वाली मोहंता राज्यसभा की कई महत्वपूर्ण समितियों की सदस्य रही हैं. वह कई बार कुदुमी जाति को आदिवासी दर्जा देने, रावंज में रेलवे विकास, बांगिरीपोशी घाटी रोड का विस्तार, मयूरभंज और ओडिशा के हितों जैसी मांगों को लेकर सुर्खियों में आए हैं. बीजेडि प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उन्हें 2020 में राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में टिकट दी और वे सांसद बनी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें