राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। चुनावी साल में पक्ष और विपक्ष में आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के अधिकारियों वाले ट्वीट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर बड़ा राजनीतिक हमला बोला है।

सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस वाले घबरा भी रहे हैं। आज दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट किया है। प्रदेश के वित्त विभाग के अधिकारियों को धमकी दी बोले पैसा कहां से आ रहा है। मेरी बहनों, जब कमलनाथ सवा साल मुख्यमंत्री थे तो रोते ही रहते थे, मैं क्या करूँ मेरे पास पैसे ही नहीं हैं। तो सुन ले कांग्रेस वालों तुम रोते थे, तुम कहते थे हमारे पास पैसे ही नहीं है। मामा कहता है छाती ठोक कर मेरे पास पैसों की कमी नहीं है। ये काम तो बहुत आसान है। मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठकर रोते रहो हम क्या करें पैसा ही नहीं है, तो मुख्यमंत्री की कुर्सी से उतर जाओ क्यों बैठो हो। कहा कि- जनता को सुविधा नहीं देते, इसलिए तो कुर्सी से उतर गए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus