नीरज काकोटिया, बालाघाट। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों और नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है। इसके साथ ही प्रदेश के दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ताओं, नेताओं की अदला बदली शुरू हो गई है जो नेताओं को टिकट पाने की जुगत जुगाड़ का आसान रास्ता नजर आता है। लेकिन इसका जमकर विरोध भी हो रहा है। जिसका एक उदाहरण बालाघाट जिले के कटंगी विधानसभा क्षेत्र में देखने मिल रहा है।
बता दें कि पिछले महीने कटंगी विधानसभा से बीजेपी की ओर से पूर्व सांसद बोधसिंह भगत का नाम उछला था। किंतु कुछ समय बाद बोधसिंह भगत को ये एहसास हुआ कि उनको कटंगी विधानसभा से टिकट नहीं मिलने वाली है, तो उन्होंने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का निर्णय ले लिया। उन्होंने बताया कि आगामी 20 सितंबर को भोपाल में आयोजित कांग्रेस पार्टी की बैठक में प्रदेश चुनाव प्रभारी सुरजेवाला और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की उपस्थिति में बिना शर्त के कांग्रेस की सदस्यता लूंगा।
हालांकि उनके इस निर्णय से विरोध के सुर भी उठने लगे है। कांग्रेसियों कहना है कि बोधसिंह भगत कटंगी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट न दिए जाने के कारण कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले रहे है। कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष मानसिंह चौहान ने पार्टी को चेताया है कि यदि बोधसिंह भगत को टिकट दी जाती है तो उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। पार्टी ने जिले की सभी विधानसभा सीटों का सर्वे कराया था। इस रिपोर्ट में कटंगी विधानसभा से बोधसिंह भाऊ का नाम नहीं था । बहरहाल अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बोधसिंह भगत के कांग्रेस में शामिल होने के बाद क्या समीकरण बनते है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक